मां आखिर मां ही होती है चाहे वो इंसानों में हो या जानवरों में। इस मदर रैट को ही देखिए जिसने सांप के जबड़े से अपने बच्‍चे को सुरक्षित बचा लिया। ऐसा करने के लिए इस मदर रैट ने सांप पर इतने हमले किए कि वो खुद ही उसके बच्‍चे को छोड़कर भाग गया। फाइनली कहानी की हेप्‍पी ऐंडिंग हुई और मां को उसका बच्‍चा मिल गया।

कोई भी मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। अगर बात अपने बच्चे की जान बचाने की हो तब तो मां सारे डर को दरकिनार करके सारी हदें पार कर सकती है। इंटरनेट पर रिसेंटली वायरल हुए जंगज सफारी एक वीडियो में दिखा कि एक सांप अपने जबड़े में चूहे के बच्चे को दबा कर भाग रहा था, तभी उसकी मां वहां पहुंच गई। पहले तो यह लगा इस लंबे चौड़े सांप से निपटना चूहे के बस में नहीं है, लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही नजर आया।

अपने बेबी को सांप के मुंह में दबा देखकर यह मदर रैट सांप पर बुरी तरह से टूट पड़ी। इसने सांप की पूछ से लेकर उसके पूरे शरीर पर अपने पंजों से इतने हमले किए कि सांप के लाख प्रयास के बावजूद वो चूहे के बच्चे पर अपनी पकड़ बरकरार नहीं रख सका। आखिरकार इस फाइटिंग का सुखद नतीजा निकला और सांप चूहे के बच्चे को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए झाड़ियों में भाग गया। इसके बाद मदर रैट अपने बच्चे को साथ लेकर अपने बिल की ओर चली गई।

 

 

 

Odd News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra