यहां रेस्टोरेंट चलाने के साथ टीचर बन बैठा था खूंखार आतंकी आरिज, अब बताएगा बटला हाउस एनकाउंटर का सच
नेपाल में सारा से शादी कर ली थीहाल ही में दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को भारत-नेपाल बनबसा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से उससे पूछताछ कर रही हैं। आरिज नेपाल में इधर कुछ सालों से नेपाल में रह रहा था। इस दौरान वह पैसों की कमी को पूरा करने के लिए रेस्टोरेंट चलाता था। इतना ही नहीं वह अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाता भी था। इसके अलावा उसने नेपाल में ही सारा नाम की लड़की से शादी से भी कर ली थी। बाटलाहाउस एनकाउंटर को फेक बताया
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हुए जुनैद का नाम देश के चर्चित मामले बाटला हाउस एनकाउंटर में जुड़ा है। यह वही बटला हाउस एनकाउंटर जिसे लेकर देश के कुछ नेताओं ने हंगामा किया था कि यह फर्जी था। यह फेंक एनकाउंटर की लिस्ट में शामिल है। जबकि एनकाउंटर में शामिल अधिकारियों का कहना है कि 19 सितंबर 2008 को किए गए बाटला हाउस एनकाउंटर में जुनैद बच निकला था। एनकाउंटर में जुनैद बच निकला था
बतादें कि इस एनकाउंटर में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में दिल्ली में सीरियल बम धमाकों को अंजाम देने वाले 5 लोग किराए पर रहते थे। इस दौरान पुलिस ने एल शेप वाले इस फ्लैट को घेर लिया लेकनि एनकाउंटर के दौरान जुनैद और उसके दो साथी आतंकी मोहम्मद सैफ और शहजाद अहमद बच निकले थे जबकि दो मारे गए थे। हालांकि 2010 में शहजाद भी गिरफ्तार हो गया था। नेपाल में नाम बदलकर रहा रहा थाजुनैद के दोनों साथियों ने गिरफ्तारी के बाद जुनैद के बारे में काफी कुछ जानकारी दी थी। वहीं जुनैद इस एनकांउटर के बाद वाराणसी से बिहार और फिर वहां से नेपाल चला गया। यहां पर वह निजामुद्दीन खान उर्फ निजाम खान के संपर्क में आने के बाद वहां की नागरिकता हासिल कर ली। नया नाम मोहम्मद सलीम रखकर अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया था। इसके बाद वह अपना बिजनेस चला रहा था।