विराट कोहली हैं महान, फिर भी इस रिकॉर्ड में जिंबाब्वे क्रिकेटर से पीछे है नाम
कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 3-1 से अपने नाम की। भारत की इस जीत का श्रेय कप्तान विराट कोहली को जाता है जिन्होंने पूरी सीरीज में जमकर रन बनाए। विराट के बल्ले से पांच मैचों में 453 रन निकले, इसमें तीन शतक भी शामिल हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर कोहली को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। हालांकि विराट इस ट्रॉफी के हकदार तो हो गए, मगर वह वो रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जो जिंबाब्वे क्रिकेटर के नाम है। इस रिकॉर्ड के पास पहुंचने या उसे तोड़ने के लिए कोहली को फिर से पांच मैचों की वनडे सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं मगर एक उपलब्धि है जिससे वह भी अछूते हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट काफी पीछे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान का आता है जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ इसी साल पांच मैचों में सबसे ज्यादा 515 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर जिंबाब्वे के क्रिकेटर रहे हैमिल्टन मसाक्जादा हैं। हैमिल्टन ने 2009 में केन्या के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 467 रन बनाए थे। विराट कोहली फिलहाल हैमिल्टन से पीछे हैं, कोहली के नाम 453 रन दर्ज हैं जो उन्होंने हाल ही में विंडीज सीरीज के खिलाफ बनाए।
कौन है वनडे में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाला खिलाड़ी, कोहली तो बहुत पीछे हैंटीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रन