रेल के सफर का ख्‍याल आते ही लोगों के मन में भीड़ भरे स्‍टेशन से लेकर गांव खेतों के हरे भरे नजारे घूमने लगते हैं। इन बातों को लोग अच्‍छे से ध्‍यान रखते हैं लेकिन ट्रेन में बजने वाली सीटियों पर शायद ही कोई इतना ध्‍यान देता होगा। लोग तो यही समझते हैं कि रेल की सीटी ट्रेन चलने और रुकने का इशारा भर होती है पर सच्‍चाई तो ये है कि इंडिया में रेल 11 तरह की सीटियां बजाती है और इनमें से हर एक मतलब भी बहुत अलग होता है। तो आइए जानें रेल की सीटियों के अनोखे मतलब।

1: जब बजती है एक धीमी सीटी
जब ट्रेन एक धामी सीटी बजाती है तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन का केयरटेकर यानि मोटरमैन रेल को वाशिंगलाइन पर ले जा रहा है। वहां ट्रेन को साफ सुथरा करके उसे अगली जर्नी के लिए तैयार किया जाएगा।

 

3: तीन बार सीटी यानि आउट ऑफ कंट्रोल
ट्रेन में 3 बार सीटी बजाने का नौबत कम ही आती है, क्योंकि इसका मतलब होता है कि गाड़ी के मोटरमैन ने रेल पर से अपना कंट्रेाल खो दिया है। इसके बाद गाड़ी का गार्ड किसी भी तरह वैक्यूम ब्रेक लगाकर उसे रोकने की कोशिश करता है।

 

5: एक तेज और एक धीमी आवाज वाली सीटी
जब ट्रेन में एक सीटी देर तक और एक धीमी आवाज में बजाई जाती है तो उसका मतलब होता है कि रेल का मोटरमैन गार्ड को संकेत दे रहा है कि रेल का ‘ब्रेक पाइप सिस्टम’ सेट किया जा रहा है और इसके बाद ही ट्रेन को जर्नी के लिए फिट माना जाएगा।

 

7: लगातार सीटी बजाना यानि यानि यात्रियों को इशारा
जब ट्रेन का ड्राइवर लगातार कुछ देर तक सीटी बजाता रहता है तो इसका मतलब होता है कि अब यह ट्रेन कई स्टेशनों को बिना रुके पार कर जाएगी। यानि कि यात्री अब आराम से बैठें और गाड़ी में ही अपने खान-पान की व्यवस्था कर लें।

 

9: दो बार तेज आवाज फिर धीमी आवाज में सीटी का मतलब
अगर ट्रेन में दो बार तेज आवाज में और फिर धीमी आवाज में सीटी बजती है तो इसका मतलब होता है कि गाड़ी ट्रैक यानि पटरी बदलकर दूसरे ट्रैक पर जा रही है।

 

11: रुक- रुक कर 6 बार सीटी यानि खतरे की घंटी
रुक - रुक कर 6 बार सीटी बजे तो जान लीजिए कि ट्रेन किसी खतरे में है। ऐसी सीटी का मतलब होता है कि एलर्ट रहिए क्योंकि ट्रेन खतरनाक कंडीशन में है और उसे तत्काल सहायता की जरूरत है।

 

भारतीय रेल की इन 11 तरह की सीटियों के बारे में जानने के बाद अब जब भी आप ट्रेन का सफर करेंगे तो ये आवाजें सुनकर ही आप बहुत कुछ जान जाएंगे। क्यों सच है ना!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra