आजकल ऑफिस से लेकर घरों तक All-in-one प्रिंटर्स की भारी डिमांड है वायरलेस प्रिंटर्स ने इस टेक्‍नोलॉजी में चार चांद लगा दिए हैं। तमाम उपभोक्‍ता लेजर की बजाय इंकजेट प्रिंटर ज्‍यादा पसंद करते हैं लेकिन उनकी स्‍पीड काफी स्‍लो होती है। अब एक कंपनी ने स्‍लो प्रिंटिंग वाली प्रॉब्‍लम को बाय बाय करने वाला प्रिंटर भारत में लॉन्‍च किया है यह है 1 मिनट में 100 पन्‍ने प्रिंट करने वाला ऑल इन वन इंकजेट प्रिंटर।

एप्सन ने देश में लॉन्च किया पहला हाई स्पीड मल्टीफंक्शन प्रिंटर

डिजिटल प्रिंटिंग और इमेजिंग फील्ड की टॉप कंपनीज में से एक एप्सन ने भारत में अपना पहला हाईस्पीड All-in-one इंकजेट प्रिंटर लॉन्च करने की घोषणा की है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक 'WF-C20590' नाम के इस मल्टीफंक्शन प्रिंटर को लेकर कंपनी का कहना है कि वर्कफोर्स इंटरप्राइज सेगमेंट का यह प्रिंटर तूफानी गति से पन्ने छापने में सक्षम है। यानि कि इस प्रिंटर से 60 सेकेंड में 100 पेज फुल कलर क्वालिटी के साथ प्रिंट किए जा सकते हैं। वैसे यह शानदार प्रिंटर कीमत के मामले में भी कम नहीं है, क्योंकि इसकी भारत में कीमत है करीब 12 लाख रुपए।

 

आपके स्मार्टफोन की मेमोरी हो जाएगी 1 TB, बस करना होगा ये काम

 

70 से 350gsm तक के पेज पर निकालेगा प्रिंट

'WF-C20590' मल्टीफंक्शन प्रिंटर की स्मार्ट डिजायन और एडजस्टमेंट का तरीका ही इसे कमाल का बनाता है। तभी तो इस प्रिंटर पर यूजर 70 से लेकर 350gsm तक के पेजेस को आसानी से प्रिंट किया जा सकता है।

 

 

 


अपने स्मार्टफोन में न करें ये 3 काम, वर्ना होगा पड़ेगा परेशान!

Posted By: Chandramohan Mishra