60 सेकेंड में 100 पन्ने छापने वाला All-in-one इंकजेट प्रिंटर भारत में लॉन्च
एप्सन ने देश में लॉन्च किया पहला हाई स्पीड मल्टीफंक्शन प्रिंटर
डिजिटल प्रिंटिंग और इमेजिंग फील्ड की टॉप कंपनीज में से एक एप्सन ने भारत में अपना पहला हाईस्पीड All-in-one इंकजेट प्रिंटर लॉन्च करने की घोषणा की है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक 'WF-C20590' नाम के इस मल्टीफंक्शन प्रिंटर को लेकर कंपनी का कहना है कि वर्कफोर्स इंटरप्राइज सेगमेंट का यह प्रिंटर तूफानी गति से पन्ने छापने में सक्षम है। यानि कि इस प्रिंटर से 60 सेकेंड में 100 पेज फुल कलर क्वालिटी के साथ प्रिंट किए जा सकते हैं। वैसे यह शानदार प्रिंटर कीमत के मामले में भी कम नहीं है, क्योंकि इसकी भारत में कीमत है करीब 12 लाख रुपए।'WF-C20590' मल्टीफंक्शन प्रिंटर की स्मार्ट डिजायन और एडजस्टमेंट का तरीका ही इसे कमाल का बनाता है। तभी तो इस प्रिंटर पर यूजर 70 से लेकर 350gsm तक के पेजेस को आसानी से प्रिंट किया जा सकता है।
अपने स्मार्टफोन में न करें ये 3 काम, वर्ना होगा पड़ेगा परेशान!