सबसे महंगा तलाक! पति को देने पड़े 4.60 अरब रुपये
लंदन की अदालता ने कराया सबसे महंगा तलाक
सऊदी अरब के बिजनेस टाइकून शेख वालिद जुफैली को अपनी पूर्व अमेरिकी मॉडल पत्नी क्रिस्टीना एस्ट्राडा से तलाक लेना खासा महंगा पड़ गया है। उन्हें मुआवजे के तौर पर मात्र तीन हफ्तों के भीतर 5.30 करोड़ पाउंड यानि 4.60 अरब रूपए चुकाने पड़ेंगे। कहा जा रहा है कि ये ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़े डिवोर्स सेटलमेंट के मामलों में से एक है। 13 साल साथ रहने के बाद सितंबर 2014 में जुफैली ने सऊदी अरब में क्रिस्टीना को इस्लामिक तरीके तीन बार बोल कर तलाक दे दिया था। जिस पर क्रिस्टीना ने फौरन ब्रिटिश कोर्ट में केस दायर कर दिया था।
अजब गजब मांगे
हालाकि बीते मंगलवार कोर्ट में आंसुओं में डूबी क्रिस्टीना ने जब अपनी डिमांडस बताईं तो हर कोई हैरान रह गया। जुफैली पहले ही क्रिसटीना का 32 मिलियन पाउंड का ऑफर दे चुके थे जो उन्होंने ठुकरा दिया था क्योंकि उनके हिसाब से ये उनकी जरूरतों के हिसाब से काफी कम था। इस पर लंदन हाई कोर्ट में जब उनसे उनकी जरूरतों के बारे में पूछा तो उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि उन्हें प्रॉपर्टी के लिए 500 करोड़ रुपए, कपड़ों के लिए हर साल 9 करोड़ रुपए (जिसमें कोट के लिए 36 लाख रुपए और जूतों के लिए 52 लाख रुपए भी शामिल हैं), और क्रिसमस डिनर के लिए 45 लाख रुपए चाहिए। उनका कहना है कि वो लग्जरी लाइफ की आदी हैं और इसके बिना नहीं रह सकतीं। हालाकि क्रिस्टीना ने जितनी रकम की मांग की थी उससे कोर्ट द्वारा दिलवायी गयी रकम कम है।
खुद करोड़पति हैं क्रिस्टीना और कैंसर पीड़ित हैं जुफैली
क्रिस्टीना का आरोप है कि उनके अरबपति हसबैंड ने बिना तलाक लिए दूसरी महिला से निकाह कर लिया है इसलिए वो इस रकम की हकदार हैं। दूसरी ओर जुफैली फिलहाल फोर्थ स्टेज के लंग कैंसर के मरीज हैं और उनके पास 6 अरब पाउंड (करीब 572 अरब रुपए) की संपत्ति है। जुफैली के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि क्रिस्टीना की डिमांड बेहद चौंकाने वाली और गैरवाजिब है। उनके मुताबिक क्रिस्टीना खुद भी करोड़पति हैं। उनके पास बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में करीब 12 मिलियन पाउंड की प्रॉपर्टी है। साथ ही 3.5 मिलियन पाउंड का एक फ्लैट साउथ केगिंस्टन में है। इसके अलावा उनके पास करीब 7 मिलियन पाउंड की ज्वैलरी भी है। जफैली का ये भी कहना है कि 6 बिलियन पाउंड की दौलत में से उनकी निजी संपत्ति केवल 19.5 मिलियन पाउंड की ही है।