खूबसूरत दिखने के लिए मधुमक्खियों का डंक, जानें अजीबोगरीब ब्यूटी टिप्स
1- सुंदर दिखने के लिये जो नुस्खे प्रयोग में लाये जा रहे हैं उन्हें जानने के बाद आप उन्हें कभी प्रयोग नहीं करना चाहेंगे। त्वचा की कसावट बरकरार रखने के लिए मधुमक्खियों के डंक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने वालों के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से त्वचा में झुर्रियां नहीं आती हैं। इस तरीके से चेहरे पर निखार तो आता है लेकिन आपको हमारी सलाह है कि इसे आप अपने घर पर बिल्कुल ने आजमाएं।
2- जनाब मधुमक्खियों से कटवा कर सुंदर दिखना ही सबसे खतरनाक तरीका नही है। कुछ जगहों पर स्किन को फेयर बनाने और उसपर से दाग धब्बे मिटाने के लिए जोंकों का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के फेशियल में चेहरे पर जोंक को चिपका दिया जाता है। जोंक चेहरे का खून चूसते हैं। ऐसा तरीका अपनाने वालों के मुताबिक जोंक चेहरे के गंदे खून को चूस कर निकाल देता है।
3- ऐसा नहीं है कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिर्फ दर्द का सहारा लिया जा रहा है। कई लोग तो पक्षियों के बीट से भी चेहरे का मसाज करते हैं। दरअसल पक्षियों के बीट को सुखा कर उसका पाउडर बना लिया जाता है। उस पाउडर को चेहरे के मसाज के लिए इस्तेमाल में लाते हैं। खूबसूरती बढ़ाने के ऐसे ही बहुत से अजीबोगरीब तरीके आजकल ट्रेंड में हैं।