घर में सालों से पड़े पुराने सामान से खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट या काम की चीजें बनते हुए तो आपने बहुत बार देखा हो। पर अब जो होम फर्नीचर आप देखेंगे वो बना है एरोप्‍लेन के पार्ट्स से। जी हां दुनिया के शायद सबसे खूबसूरत और कमाल के इस फर्नीचर को बनाने के लिए छोटे प्‍लेन से लेकर बोइंग 747 तक के टूटे और खराब पार्ट्स को यूज किया गया है। ऐसी क्रिएटीविटी देखकर आप भी कहेंगे... भई वाह!

1: जंबो जेट कॉन्फ्रेंस टेबल, जो बनी है दुनिया के सबसे बड़े प्लेन बोइंग 747 के प्रोपेलर से।


3: प्लेन के राइट विंग से बना ये खूबसूरत टेबल ड्राइंगरूम को चार चांद लगा रहा है।


5: ये सोफा जितना आरामदायक है, उतना की अनोखा भी, जो बना है एरोप्लेन के खराब हो चुके पार्ट से।


3 इडियट्स का फुंगसुक वांगडू नहीं बल्कि वागंचुक है असली इंजीनियर, जिसने बना डाला है आर्टीफीशियल ग्लेशियर

7: KC-97 प्लेन के फ्रंट लैंडिंग गियर डोर से बनाया गया है ये खूबसूरत वॉशबेसिन।


लाफिंग बुद्धा तो देखा होगा लाफिंग लिजर्ड देखिये यहां

9: बोइंग 737 स्लीपर बेड तो एक खूबसूरत टाइम मशीन से कम नहीं लग रहा है।

source

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra