जहां एक तरफ लोग जीका वायरस से डर रहें हैं वहीं दूसरी ओर मच्‍छरों से कटवाने के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा है। अब ये बात आपको भले ही मजाक लगे लेकिन ये सत्‍य है। ये अजीबोगरीब अवॉर्ड दिया जा रहा है रूस के मॉस्‍किटो फेस्‍टिवल में। यहां पर जिनको सबसे ज्‍यादा मच्‍छर काटते हैं उनको अवॉर्ड दिया जाता है।

शामिल होते लोग
रूस के इस फेस्टिवल में बच्चे हो या बड़े सब ही भाग लेते हैं। इस बार इस फेस्टिवल में 9 साल की इरीना इल्यूखिना जीती हैं जिनको ‘सबसे ज्यादा जायकेदार लडक़ी’ की कैटगरी में अवॉर्ड मिला है। वह अपनी मां के साथ जंगल में बेरी तोड़ने के लिए गई थी। इस दौरान उसको 43 मचछरों ने काटा था जिसके निशान उसकी टांगों पर साफ नजर आ रहें हैं। सबसे ज्यादा मच्छरों से कटवाने के लिए उसको इस फेस्टिवल में अवॉर्ड के तौर पर एक सेरिमिक कप दिया गया।

रोक लगाई पकड़ने पर
इस फेस्टिवल में कई कैटग्री में लोगों को अवॉर्ड दिए जाते हैं जैसे कि किसने सबसे अच्छा मॉस्किटो कास्ट्यूम पहना या फिर किसने कितने ज्यादा मच्छर जार में पकड़े। ये फेस्टिवल पिछले चार सालों से मनाया जा रहा है और लोग बहुत ही ज्यादा उत्साह के साथ इसमें भाग लेते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma