कार की क़ीमत 45 लाख, वेटिंग लिस्ट 2 साल..
दरअसल कंपनी ने तीन साल पहले ही इसे 82 हॉर्सपावर की इंजिन क्षमता वाली हाइब्रिड कार के तौर पर पेश किया है।इस कार को लोगों ने आते ही इतना पसंद किया है कि इसे खरीदने वालों की लाइन लग गई है। अगर इसे आप खरीदना चाहेंगे तो कम से कम दो साल की वेटिंग लिस्ट है।
इस कार को तैयार करने में बड़ी कीमत तो लग ही रही है, इसके अलावा बेलारूस से मंगाने के लिए आपको तीन हज़ार तीन सौ डॉलर (करीब दो लाख 12 हज़ार रुपये) अलग से खर्च उठाना होगा।ये बात जरूर है कि आप इस कार को खरीदने के खर्चे से ही शानदार साइकिल या फिर ई-बाइक या फिर सेकेंड हेंड कार खरीद सकते हैं।
लेकिन इसे चलाने का रोमांच तो आपको इसे चलाने पर ही महसूस होगा।अंग्रेज़ी में मूल लेख यहाँ पढ़ें जो बीबीसी ऑटोस पर उपलब्ध है।