अगर आप आटो रेसिंग के दीवाने हैं या फिर आपको पुराने ज़माने का डिज़ाइन पसंद है या फिर पोस्टकार्ड के ज़माने में आपकी दिलचस्पी है तो फिर मोर्गन मोटर कंपनी के एक शताब्दी पुरानी तिपहिया वाहन के आधुनिक रूप को देख कर आपका दिल बच्चों की तरह मचल सकता है।


दरअसल कंपनी ने तीन साल पहले ही इसे 82 हॉर्सपावर की इंजिन क्षमता वाली हाइब्रिड कार के तौर पर पेश किया है।इस कार को लोगों ने आते ही इतना पसंद किया है कि इसे खरीदने वालों की लाइन लग गई है। अगर इसे आप खरीदना चाहेंगे तो कम से कम दो साल की वेटिंग लिस्ट है।इसे देख कर पुराना ज़माना याद आता है। इसमें लकड़ी, चमड़े का काम तो है ही और सिलेंडर के आकार के बने इंजन का इस्तेमाल किया गया है।आप इसे पांव से चलाए या फिर बैटरी से, इसकी स्पीड पिछले चक्के से लगे शिमानाओ नेक्सस हब से संचालित होती है। इसमें बैटरी से चलने वाले ऑडियो प्लेयर, टर्न इंडिकेटर और हेडलाइट्स लगे हुए हैं।महंगी है कार
इस कार को तैयार करने में बड़ी कीमत तो लग ही रही है, इसके अलावा बेलारूस से मंगाने के लिए आपको तीन हज़ार तीन सौ डॉलर (करीब दो लाख 12 हज़ार रुपये) अलग से खर्च उठाना होगा।ये बात जरूर है कि आप इस कार को खरीदने के खर्चे से ही शानदार साइकिल या फिर ई-बाइक या फिर सेकेंड हेंड कार खरीद सकते हैं।


लेकिन इसे चलाने का रोमांच तो आपको इसे चलाने पर ही महसूस होगा।अंग्रेज़ी में मूल लेख यहाँ पढ़ें जो बीबीसी ऑटोस पर उपलब्ध है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh