इंडोनेशिया के बाद फिलीपींस में आया भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी
मनिला (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के बाद फिलीपीन द्वीप के मिंडानाओ में स्थित दावो ओरिएंटल प्रांत में भी शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए। फिलीपीन इंस्टिट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई। हालांकि, फिलीपीन सरकार द्वारा अभी तक किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं दी गई है। संस्थान ने बताया कि भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:39 बजे आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलीपींस में सुनामी की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।शुरू में तेज रहे भूकंप के झटके
सीएनएन के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने पहले बताया कि भूकंप की तीव्रता शुरू में 7.2 थी और बाद में 6.9 और 7 तक सीमित रही। संस्थान ने बताया कि भूकंप ने कोई क्षति तो नहीं पहुंचाई लेकिन लोगों के बीच एक दहशत जरूर फैला दी। बता दें कि इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा द्वीप पर 22 दिसंबर की रात अनाक क्रैकाटोआ ज्वालामुखी फटने के बाद भारी सुनामी आ गई। इस आपदा से 430 लोगों की जान चली गई, जबकि 1400 से अधिक लोग घायल हुए। अधिकारियों ने बताया था कि जावा और सुमात्रा में सुनामी के लहरों ने कई घरों को तबाह कर दिया, जिसके चलते हजारों लोग बेघर हो गए।
ताइवान में बाढ़ से तबाही, छह की मौत और हजारों लोग बेघर