नाइजीरिया में बम धमाका, 60 से अधिक लोगों की मौत
यहां हुआ बम धमाकाकानो (एएफपी)। कहा जा रहा है कि दोनों धमाके एडमावा प्रांत की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुबी में दोपहर एक बजे के बाद हुए हैं। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया कि पुलिस और रेडक्रॉस के मुताबिक इन हमलों में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 56 घायल हैं। घायलों में 11 की हालत अभी भी गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए योला के फेडरल मेडिकल सेंटर में भेजा गया है। राहत अभियान के मुताबिक इतने शव
मुबी जनरल अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि धमाके के बाद अस्पताल में 37 शव लाए गये हैं, जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना था कि उसने धमाके के बाद 42 शव और 68 घायलों को गिना था। राहत अभियान में शामिल सनी काकले ने कहा कि 'हमने शवों की गिनती ध्यान से की थी, क्योंकि हम उनकी गणना कर उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे।" इसके बाद एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा, 'कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। वहां और शव परिवारों द्वारा लाए जा रहे हैं।'इससे पहले इस दिन भी हुआ हमला
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को भी नाइजीरिया के सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र में बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने अलग-अलग हमले में 21 लोगों की हत्या कर दी थी। बोको हराम इससे पहले कई बार स्कूली लड़कियों का भी अपहरण कर चुका है।