हाल ही में सामने आया एक खुलासा ब्रिटेन के स्कूलों के लिए बहुत ही परेशान करने वाला है इसमें बताया गया है कि पिछले तीन वर्षों में यहां 5500 यौन अपराध की घटनाएं हुईं। इसमें भी सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि इनमें 20 फीसद अपराध नाबालिगों ने किए हैं।


नाबालिग हैं ज्यादातर अपराधी फ्रीडम ऑफ इंफार्मेशन (एफओआइ) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों (2012 से 2015) के दौरान स्कूलों में रिकॉर्ड संख्या में यौन अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें चार हजार के आसपास हमले और 600 से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं। पंद्रह सौ से अधिक पीडि़त प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में पढऩे वाले 13 साल से कम उम्र के विद्यार्थी हैं। इसमें 20 फीसद अपराधों को नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया गया है। कुछ मामलों में तो पीडि़त और संदिग्ध दोनों की ही उम्र पांच वर्ष के करीब थी।बड़े अपराधों की झलक हैं ये आंकड़े
बीबीसी को दिए बयान में मुख्य कांस्टेबल सिमोन बेली ने बताया, ‘मैं समझता हूं कि ये आंकड़े बड़े अपराधों का एक नमूना भर हैं। हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि अधिकतर पीडि़त आत्मविश्वास के साथ आगे आए और अपने खिलाफ हुए अपराध की रिपोर्ट लिखाई। यद्यपि मैं इसे साबित नहीं कर सकता हूं लेकिन मेरा दावा है कि इससे अधिक बाल अपराध होते हैं।’स्कूल परिसर में हए ये अपराध


नेशनल सोसाइटी फार द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू चिल्ड्रेन (एनएसपीसीसी) में यौन अपराध कार्यक्रमों के प्रमुख जान ब्राउन ने कहा, ‘ये आंकड़े बेहद परेशान करने वाले हैं, विशेषकर बहुत से पीडि़त बेहद कम उम्र के हैं और ये अपराध स्कूल परिसर में हुए हैं।’

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth