अगर आप भी एंम्प्लाइज प्रॉविडेंट फंड यानी कि ईपीएफओ के दायरे में आते हैं तो सावधान! एक बार ये जरूर कंफर्म कर लें कि आपकी कंपनी आपका पीएफ एमाउंट जमा कर रही है या नहीं। यह हम नहीं बल्कि मौजूदा हालात कह रहे हैं। वर्तमान में करीब 10000 हजार से अधिक कंपनियां ऐसी हैं जो अपने कर्मचारियों का पीएफ नहीं जमा कर रही हैं। ऐसे में आप भी चेक करें कहीं आपकी कंपनी भी तो नहीं...
मोबाइल से पता करेंपीएफ कटने के बाद हर महीने आपके रजिसटर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है। यदि मैसेज न आए तो समझिए कुछ गड़बड़ है।... आगे जाने और तरीके कंपनी से पता करेंदिखाए तो समझ लीजिए आपका पीएफ कट तो रहा हैै लेकिन जमा होने में कुछ लोचा है। तुरंत अपने एचआर से संपर्क करें... आगे जानें कैसे करें कार्रवाई...कार्रवाईयदि आपका एचआर कुछ बताने में आनाकानी करेे और जानकारी न दे तो तुरंत संबंधित ईपीएफओ कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं। एक बार घोटाला कन्फर्म हो जाए तो संबंधित लेबर कमिशनर के यहां अपनी सैलरी स्लिप और पीएफ दस्तावेज के साथ शिकायत दर्ज कराएं। वहांं भी उचित सुनवाई न हो तो लेबर कोर्ट जाएं।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Shweta Mishra