ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग से कम से कम 53 मकान तबाह हो गए और सैकड़ों लोगों को क्रिसमस पार्टी छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।


विक्टोरिया प्रांत के ग्रेट ओशन रोड इलाक़े में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।यह आग पिछले सप्ताह लगी थी लेकिन तेज़ हवाओं और मौसम के गर्म होने का कारण इसने भयावह रूप ले लिया था। आग के कारण किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।आग के ख़तरे को देखते हुए लोकप्रिय पर्यटक स्थल लॉर्न से करीब 1600 निवासियों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, क्योंकि आशंका थी कि हवाओं के कारण आग लॉर्न की तरफ़ बढ़ सकती है।आग के कारण बेघर हुए लोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है।क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक तटीय इलाक़ों में पहुंचे थे लेकिन आग ने उनका मजा किरकिरा कर दिया और उन्हें सबकुछ छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
लॉर्न के क़रीब हर साल होने वाले द म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टीवल के आयोजकों का कहना है कि इस बार शायद इसका आयोजन नहीं होगा।सीएफए का कहना है कि आग के कारण 2200 हेक्टेयर इलाक़ा प्रभावित हुआ है।


विक्टोरिया में जंगलों की आग का ख़तरा सबसे ज्यादा है। साल 2009 में विक्टोरिया में आग लगने से 170 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh