January Masik Rashifal 2023: नए साल का पहला महीना आपकी जिंदगी में लाएगा ये बदलाव, पढ़ें जनवरी का राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। January Monthly Horoscope 2023: मेष (Aries) : (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि जनवरी: जनवरी महीने में अभी इस राशि पर राहु-केतु का प्रभाव बना रहेगा। ऐसी स्थिति में थोड़ा इस माह इस राशि वालों को सावधानी बनायें रखनी होगी। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाना होगा। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। यद्यपि राहु केतु अचानक धनागम कराने में भी अहम भूमिका निभाते है जिससे जातक को राहत मिल सकती है। इस माह जातक कभी-कभी अधिक धन लाभ के कारण स्थितियों को पटरी पर करने में सफल हो सकता है। घर परिवार में भी अनुकूल वातावरण बनेगा। आमोद-प्रमोद का अवसर बढ़ेगा। मनोरंजन के साधन बढ़ेगें लेकिन इस माह थोड़ा विरोधियों से भी सावधान रहें जो कि जातक के हर कार्यों में व्यवधान खड़ा कर सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। इस माह स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। सर्दी-जुकाम एवं ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचें। स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी बनायें रखें। अधिक उम्र वाले विशेष सावधानी बनायें ऱखें। शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी जातक को परेशान कर सकती है। खिलाड़ियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। कभी थोड़ी बहुत सफलतायें मिल सकती है।कभी-कभी पराजय का भी सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायियों के लिए भी यह माह मिलाजुला रहेगा। यदि सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायेगें तो लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है लेकिन बिना सोचे समझे यदि जातक जोखिम उठायेगा तो बड़ी हानि का योग बन सकता है। इस राशि वालों को निरन्तर क्रियाशील बने रहने के लिए और कार्यों में व्यवधान एवं परेशानियाँ न आये इसके लिए राहु से संबंधित काली वस्तुओं का दान बुधवार को करने से राहत मिल सकती है।
Yearly Horoscope 2023 for money and Love Life: आपकी लाइफ में क्या शानदार बदलाव लाएगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफलवृष (Taurus) : (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि जनवरी: जनवरी माह में इस राशि वालों को थोड़ा सावधानी से कार्य करना होगा। छोटी-छोटी बातों के लेकर अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं लड़ाई-झगड़े का योग बन सकता है। इसलिए निरन्तर सक्रिय बने रहें। कोई ऐसी गलती न करें जिससे विषम परिस्थितियों को सामना करना पड़े। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। थोड़ी-सी असावधानी स्वास्थ्य संबंधित बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। घर परिवार में किन्ही-किन्हीं बातों को लेकर क्लेष या मानसिक अशांति की स्थिति बन सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार को विस्तार देने का यह माह हर दृष्टि से अनुकूल है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ने का प्रबल योग है। शिक्षा के क्षेत्र में जातक की रुचि बढ़ सकती है। या आगे बढ़ने से प्रेरित होकर जातक अपनी शैक्षिक गतिविधि को और ऊँचाई देने में सफल हो सकता है। स्वाभिमान की रक्षा करते हुए। सामाजिक दायित्वों में भी जातक की निरन्तर रुचि बनायें रख सकता है।अपनी व्यवहार कुशलता से जातक लोगों को आकर्षित कर सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है और जातक जीवन के मनोरम भाव कल्पनाओं को सजोते हुए सपनों की दुनियाँ में भी इस माह भ्रमण कर सकता है। संगीत कला के प्रति भी आकर्षण बढ़ सकता है। जातक निरन्तर क्रियाशील बना रह सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मिथुन (Gemini) : (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : मिथुन राशि जनवरी: इस माह राशि स्वामी बुध गुरु के घर में अर्थात् धनु राशि में रहेगा। इसलिए इस राशि के जातकों का सामना बुद्धिमान या अपने से उच्च अधिकारियों से हो सकता है। जातक अपनी बात-चीत की कला से अपने से अधिक बुद्धिमान व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है लेकिन उसके तर्क-वितर्क के सामने जातक को कठिनाई महसूस हो सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। अन्ततः स्थिति को अपने पक्ष में करने में सफल हो सकता है। इस माह जातक कोई नया कार्य प्रारम्भ करेगा तो उसे आगे बढ़ाने में सफल होगा। भाग्य भी जातक का साथ देगा। कठिन और जटिल समस्याओं को खत्म करने में जातक सफल होगा। पढ़ाई-लिखाई की दिशा में यदि जातक लगा होगा तो उसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। न्यायालय के मामलों में भी लोगों का सहयोग मिलेगा। उनके सहयोग से बड़ी सफलता का योग बन सकता है। मान-सम्मान की वृद्धि होगी। जातक यदि सरकारी सेवा में होगा तो वेतन आदि की वृद्धि का योग बन सकता है। शत्रुओं का नाश होगा। रोग आदि से मुक्ति मिलेगी। व्यवसायिक दृष्टि से माह अनुकूल है। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा एवं गाय को हरा चारा खिलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
कर्क (Cancer) : (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : कर्क राशि जनवरी: इस माह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक ओर सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जातक यदि सरकारी नौकरी में होगा तो वरिष्ठ अधिक अधिकारियों का निरन्तर जातक पर बना रहेगा। पारिवारिक कार्यों में सफलता मिल सकती है। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होने का अवसर मिल सकता है। स्त्री सुख एवं सहयोग की प्राप्ति का योग बन सकता है। अधिक धन प्राप्ति का प्रबल योग है।जातक अपनी बाता-चीत की कला से बिगड़े कार्यों को भी पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। इस माह थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। सर्दी-जुकाम या सीने में जकड़न जैसी परेशानी का योग बन सकता है। प्रेम संबंधों में थोड़ा उतार-चढ़ाव का योग बन सकता है इसलिए सावधानीपूर्वक कार्य-योजनाओं का विस्तार करें। स्थितियों को पटरी पर लाने के लिए विशेष कार्ययोजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से कुछ परेशानियाँ आ सकती है लेकिन जातक अपनी दृढ़ इच्छा से परेशानियों को दूर करने में सफल हो सकता है। शिव का दर्शन एवं किसी देवी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
सिंह (Leo) : (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : सिंह राशि जनवरी: इस माह की स्थिति मिलीजुली रहेगी। महीने के मध्य तक स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। और जातक की सक्रियता ही बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य के बाद सूर्य मकर राशि में जायेगा। जो कि उसका विरोधी ग्रह है जिसके कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। जातक के कार्यों में व्यवधान आने के कारण जातक को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। सब मिलाजुला कर जातक की सक्रियता बनी रहेगी। जिससे जातक अपने कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। इस माह जातक का संबंध किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकता है। जो जातक को कुछ बड़ा कार्य एवं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दे सकता है। जिससे जातक के कार्य-व्यापार में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थितियाँ अनुकूल बन सकती है। कार्यों को विस्तार मिल सकता है। इसके बावजूद भी जातक को अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कुछ कार्यों में तो थोड़ी-सी बातचीत पर स्थितियाँ सुधर सकती है लेकिन कुछ कार्यों में अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं अत्यधिक बातचीत के बाद भी कोई सुधार की स्थिति नहीं बन सकती है। इस माह कुछ अनुभवी एवं बड़े लोगों के सूझ-बूझ से जातक अपने कार्यों क पटरी पर लाने में सफल हो सकता है एवं विरोधियों एवं शत्रुओं पर दबाव बनाने में सफल हो सकता है। अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। भाग्य जातक का साथ देगा। धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ सकती है। तीर्थ यात्रा का योग बन सकता है। कन्या (Virgo) : (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : कन्या राशि जनवरी: इस माह इस राशि जातकों को थोड़ा मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। इस माह के एक दो सप्ताह तक मानसिक तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। तीसरे चौथे सप्ताह से थोड़ी-थोड़ी राहत मिलने लगेंगी इसलिए सतर्कता बनायें रखें। कार्ययोजनाओं को पूरा करने में कठिनाई आ सकती है। अनावश्यक विलम्ब एवं कार्यों के रुक जाने से जातक को तनाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए थोड़ी सावधानी बनायें रखें। क्रोध आदि पर नियंत्रण बनायें रखें। छोटी-छोटी बातों पर अनावश्यक तर्क-वितर्क करने के कारण मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है लेकिन ईष्ट मित्रों के सहयोग से जातक की स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आ सकती है। जिससे जातक को राहत मिल सकती है और जातक भी कई रुके कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। इसलिए जातक सक्रिय बने रहें तो स्थइतियाँ पटरी पर आ सकती है। किसी अजनबी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। जो कि जातक के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है उसके सहयोग से जातक की स्थितियाँ पटरी पर आने लगेगीं। जातक को भी थोड़ी राहत मिलने लगेगीं। इस माह अनावश्यक चर्चाओं में समय न व्यतीत करें नहीं तो आर्थिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। सावधानी से कार्य करें और अपने कार्यों को विस्तार देने के लिए सक्रिय बने रहें सुख-सुविधाओं एवं भौतिक वस्तुओं पर अधिक खर्च होने का योग बन सकता है। जिससे जातक को आर्थिक परेशानी आ सकती है। सावधानी बनायें रखें। तभी स्थितियों को पटरी पर लाने में सफलता मिल सकती है। गणेश जी की पूजा एवं गाय को हरा चारा खिलाने से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। तुला (Libra) : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : तुला राशि जनवरी: इस माह इस राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। घर परिवार में खुशी का वातावरण संपन्न हो सकता है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। सुख-सुविधाओं वृद्धि हो सकती है।अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। इस माह थोड़ा बात-चीत सावधानी से करें नहीं तो किसी बात को लेकर टकराव या अनावश्यक तर्क-वितर्क हो सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। सूझ-बूझ से कार्य करें। तभी स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। नियमित आय के साधन में वृद्धि हो सकती है। कोई महत्वपूर्ण एवं बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है। परेशानियों से मुक्ति मिलने का योग बन सकता है। आर्थिक योजनाओं को विस्तार देने में जातक को सफलता मिल सकती है। भाग्य जातक का साथ दे सकता है। कर्मठता में वृद्धि होगी लोगों का निरन्तर सहयोग मिल सकता है। जिससे जातक उन्नति करने में विशेष सफलता मिल सकता है राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। कोई बड़ी एवं मह्तवपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। स्त्री सुख का भी प्रबल योग है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे का विश्वास एवं निकटता अनुभव करने में जातक सफल हो सकता है। धन प्राप्ति का प्रबल योग है। शत्रुओं का विनाश हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी माह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। वृश्चिक (Scorpio) : (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : वृश्चिक राशि जनवरी: इस माह इस राशि के जातक का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा।खिलाड़ियों के लिए भी स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। किसी बड़ी प्रतियोगिता में बड़ी विजयश्री मिल सकती है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। शनि की साढ़े-साती का प्रभाव अभि थोड़ा बना हुआ है। इसलिए गृह कलाह एवं घरेलू परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपयश आदि जैसी परेशानियों का सामना जातक करना पड़ सकता है लेकिन मध्य माह के बाद साढ़े-साती का प्रभाव खत्म होने लगेगा। जिससे जातक को राहत मिल सकती है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। कोई नया कार्य की रुप रेखा बनाने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसाय के क्षेत्र में किये गये प्रयास सार्थक होगें।किसी बाहरी व्यक्ति से व्यापार से जोड़ने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। माह के उत्तरार्ध में घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। पारिवारिक स्थिति मिली जुली रहेगी। परिवार के लोगों का सहयोग जातक को मिलता रहेगा।कभी-कभी परिवार में असहमति की स्थिति बन सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा किसी महत्वपूर्ण कार्ययोजना को विस्तार देने में जातक को सफलता मिल सकती है।अध्यात्म के क्षेत्र में भी जातक की रुचि बढ़ सकती है।व्यवसायिक दृष्टि से माह अनुकूल है लेकिन बाजार एवं शेयर मार्केट में माह के उत्तरार्ध में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। धनु (Sagittarius) : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : धनु राशि जनवरी: इस माह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कार्य योजनाओं का विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। गुरु के मार्गी होने से बड़ी बड़ी योजनाओं को विस्ताह मिल सकता है। पढ़ाई-लिखाई से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। कई कार्ययोजनाओं को विस्तारित करने में जातक को सफलता मिल सकती है। अभी 17 जनवरी से जब गुरु कुंभ राशि में प्रवेश करेगा तो स्थितियाँ और अधिक अनुकूल होगीं और कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है लेकिन इससे पहले शनि की साढ़े-साती का प्रभाव होने से जातक के सांसारिक सुखों में बाधायें या व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। गृह कला की स्थिति बन सकती है। अत्य़धिक संघर्ष के बाद भाग्योदय का योग बन सकता है। आकस्मिक यात्रा एवं अनावश्य़क भागदौड़ के कारण समय की हानि जातक को परेशान कर सकती है। स्वास्थ्य संबंधित भी परेशानियों का योग है। पेट कमर एवं हृदय की बीमारी जैसी परिस्थितियों से जातक को जूझना पड़ सकता है लेकिन 17/18 जनवरी के बाद स्थितियों में अचानक सुधार होगा। दबाव में कमी आयेगी। और हर कार्य पटरी पर आने लगेगें। जातक यदि माह के उत्तरार्ध में बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुल रहेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकलू हो सकती है। मकर (Capricorn) : (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : मकर राशि जनवरी: इस राशि पर साढ़े-साती का प्रभाव इस वर्ष बना रहेगा। इसलिए सावधानी बनायें ऱखें। साढ़े-साती का प्रभाव मध्य में रहेगा। बाजूओं से लेकर कमर तक इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा। शरीर के इस भाम में परेशानी का योग अधिक बन सकता है। अर्थात् भुजाओं में दर्द हृदय संबंधित परेशानी पेट संबंधित परेशानी कमर में दर्द का मांसपेशियों में दर्द जैसी परेशानी का योग बन सकता है। इसलिए इस राशि वाले सावधानी बनायें रखें। उद्योग धंधों में भी संघर्ष बढ़ सकता है। प्रत्येक कार्यों में कही न कही बाधा का योग बन सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय रह सकते है। संघर्षमय स्थितियाँ बन सकती है। धर्म कर्म के प्रति भी उदासीनता का भाव जागृत होगा। उद्योग धंधों में हानि या कर्ज बढ़ने का योग है। माह के उत्तरार्ध में स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल होने लगेगीं। स्वास्थ्य के मामलों में सुधार हो सकता है।कुछ कार्य बनने से जातक को मानसिक शांति मिल सकती है।भोग-विलास एवं मधुर खान-पान का योग बन सकता है। शीरीरिक सुख भोग का प्रबल योग है। लेकिन माह के पूर्वार्ध में निरन्तर सावधानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी माह का उत्तर्राध अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लाभ मिल सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। कुंभ (Aquarius) : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : कुंभ राशि जनवरी: शनि की साढ़े-साती के प्रभाव के कारण स्वास्थ्य पर थोड़ा विशेष ध्यान देना होगा। स्वास संबंधित परेशानी का योग बन सकता है इसके अतिरिक्त चर्म रोग जैसी परेशानी का भी योग बन सकता है। शनि की साढ़े साती के प्रभाव के कारण जातक के कार्यों में भी विघ्न बाधायें आ सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें।विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ा सक्रिय हो सकते है। इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें यदि महादशा एवं अन्तरदशा अनुकूल होगी तो जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य भी बन सकते है। जातक के शारीरिक क्षमता का विकास होगा जातक अपने परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। अनेका अनेक प्रकार के कार्यों को करने का अवसर मिल सकता है। जिसमें जातक को बड़े धन लाभ की स्थिति बन सकती है। अतिथियों का आगमन होगा लेकिन जातक की कार्ययोजना एवं वृद्धि से स्थितियों को ऊँचाई पर ले जाने के कारण घर परिवार की स्थिति मजबूत हो सकती है। घर में वृद्ध लोगों के लिए जातक अनुकूल परिस्थितियाँ बनाने में सफल हो सकता है जिससे उनकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगीउनके स्वास्थ्य पर भी निरन्तर सुधार हो सकता है। जातक को भी सभा या मांगलकि कार्य में समृद्धि होने का अवसर मिल सकता है। उत्तम प्रकार का भोजन आदि मिलने से जातक खुशनुमा माहौल महसूस कर सकता है। मीन (Pisces) : (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : मीन राशि जनवरी: इस माह इस राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। गुरु मार्गी बना हुआ है जिससे स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक के उत्साह में वृद्धि हो सकती है लेकिन चढ़ती साढ़े-साती का प्रभाव भी इस राशि पर पड़ सकता है जिससे जातक को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। चर्म रोग एवं स्वास रोग जैसी परेशानी का योग है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अनावश्यक तर्क एवं मानसिक उलझन के कारण सिर दर्द जैसी परेशानी का योग बन सकता है लेकिन गुरु की अनुकूल स्थिति के कारण जातक की आर्थिक स्थिति लाभप्रद रहेगी। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ भी गुरु के कारण कम हो सकती है नौकरी पेशा वालें जातकों के लिए हस्तानान्तरण का योग बन सकता है। जातक यदि विष्णु जी की पूजा करेगा तो अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण हो सकता है। व्यवसाय में भी निरन्तर सुधार की स्थितियाँ बन सकती है कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ करने की योजना बन सकती है। स्थाई संसाधनों के अतिरक्त अन्य क्षेत्रों से भी जातक को लाभ कमाने का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह माह अनुकूल रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में जातक को सफलता मिल सकती है। विद्यर्थियों का मन बी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है।किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सका है। शनि के प्रभाव के कारण जातक के जीवन में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। लेकिन जातक अपने सूझ-बूझ एवं बुद्धि बल से इन कठिनाईयों को दूर करने में सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में जातक यदि सोच-समझकर पैसा लगाएगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।