Monthly Horoscope-February 2022: फरवरी में कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी, पढ़ें फरवरी माह का पूरा राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। February Monthly Horoscope 2022: मेष (Aries) : (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस माह में भी मंगल धनु राशि में रहेगा, जो कि उसकी मित्र राशि है। इसलिए इस माह में भी मेष राशि वालों के लिए अनकुल परिस्थितियां बनी रह सकती है। मंगल के साथ शुक्र का जुड़ाव हो रहा है जो कि प्रेम संबंधों को बढ़ाने वाला योग बना सकता है। किसी से रागात्मक संबंध स्थापित हो सकता है। एक दूसरे से बात-चीत एवं आपसी समर्पण की भावना विकसित हो सकती है। निरन्तर सहयोगात्मक भावना से प्रेरित होकर जातक क्रियाशील बना रहेगा। इस माह इस राशि के जातक सूझ-बूझ से कार्य लेगें और अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास करेगें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। थोड़ा अनावश्यक प्रकार के खर्चें बढ़ेंगे। इसलिए सावधानी बनायें रखें। जिससे रागात्मक संबंध स्थापित होगा उस पर आवश्यकता से अधिक खर्च हो सकता है। इसलिए सावाधानी बनायें रखें। विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों पर भी जातक दबाव बनाने में जातक सफल हो सकता है। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग भी बन सकता है। पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल
वृष (Taurus) : (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस माह के अंत तक स्थितियां तनावपूर्ण रहेगीं इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें। पूरा महीना संघर्षों से गुजरेगा। महीने का अन्त आते-आते कुछ आशाजनक स्थितियां बनने लगेगीं लेकिन अभी भी चुनौतियां मुंह बायें खड़ी रहेगीं। घरेलू एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ी रहेगी। हर कार्य को नई दिशा देने के लिए जातक को विशेष संघर्ष करना पड़ सकता है। इसलिए निरन्तर सहयोग एवं क्रियाशीलता बनायें रखें। बाजार में सोच-समझकर पैसा लगायें। क्योंकि बाजार एवं शेयर मार्केट की स्थिति अभी जातक के पक्ष में उतनी अनुकूल नहीं है।जितने की यह जातक कामना करता है। वर्तमान समय में अभी जातक के मन में प्रेम प्रसंग की गतिशीलता बनी हुई है। प्रयास करें। कि आंख मूंदकर प्रेम के चक्कर में अधिक धन व्यय न करें। सावधानी बनायें रखें। कार्यों को गति प्रदान करें। और निरन्तर गतिशीलत बने रहें। अधिक खर्च करने से बचें। स्त्रियों के लिए भी यह माह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अपनी सुन्दरता पर या सजने धजने पर अधिक खर्च न करें। अत्यधिक खर्च से जातक को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी अभी सक्रिय रहेगें इसलिए सावधानी भी बनायें रखें। अत्यधिक घूमने-फिरने से बचें। तार्किक एवं बुद्धिमान लोगों से सावधान रहें नहीं तो वे जातक को किसी विषम परिस्थितियों में उलझा सकते है। सावधानी बनायें रखें।
कर्क (Cancer) : (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस माह इस राशि वालों का समय सप्ताह के प्रारम्भ में बहुत अनुकूल रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सही दिशा देने में जातक सफल हो सकता है और धन लाभ की स्थितियां भी अधिक बढ़ेगी लेकिन इस माह के दूसरे सप्ताह में जटिलता बढ़ेगी। कार्यों की गतिशीलता में भी बाधायें आ सकती है। निरन्तर सक्रियता बनायें रखना चाहिए और कार्यों को गति भी प्रदान करते रहना चाहिए। माह के तीसरे सप्ताह में स्थितियां फिर अनुकूल होने लगेगीं। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेंगे। और कार्यों में गतिशीलता बढ़ेगीं। ईष्ट-मित्रों का भी सहयोग मिलेगा। माह के अन्तिम सप्ताह में स्थितियां थोड़ी मिलीजुली रहेगीं। कभी आर्थिक स्थितियां पटरी पर आयेगीं, तो कभी थोड़ा आर्थिक तनाव भी बढ़ा रह सकता है सोच-समझकर कार्य करें और हर कार्यों पर अपनी पैनी दृष्टि बनायें रखें। शिव जी की पूजा से स्थितियां पटरी पर आयेगीं।
सिंह (Leo) : (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस माह इस राशि वालों का समय थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। कार्यों में गतिशीलता रुकावटों के साथ ही बनेगी। सावाधानी से कार्य करें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बनाने का प्रयास कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अनुकूल नहीं रहेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में अनुकूल परिणाम न मिलने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। व्यवसायिक स्थितियां भी बहुत अनुकूल नहीं रहेंगी इसलिए सोच-समझकर ही व्यवसाय में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी परेशानी आ सकती है। ग्रह योग इस माह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए किसी भी कार्य में किसी प्रकार की जोखिम से बचें। सावधानी से कार्य करें और कार्यों को गतिशीलता प्रदान करते रहें। शनि को दर्शन एवं दान से राहत मिलेगी और व्यवधानों में कमी आयेगी।
कन्या (Virgo) : (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : यह माह भी जातक के लिए अनुकूल रहेगा। जातक की गतिशीलता बढ़ेगी। अपने अथक परिश्रम एवं साहस से बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल होगा। जातक सक्रिय और क्रियाशील बना रहेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी माह अनुकूल है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। माह के अन्त में थोड़ी चुनौतियां बढ़ेगीं लेकिन जातक अपनी क्रियाशीलता से कार्यों को गति देने में सफल होगा। जातक चुनौतियोँ का सामना करते हुए। नयी रणनीति से कार्य करेगा तो स्थितियों को पटरी पर लाने में विशेष सफलता अर्जित कर सकता है। कभी-कभी पारिवारिक समस्यायें जातक को चुनौती दे सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं रणनीति से कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक को निरन्तर सावधानीपूर्वक कार्य करना होगा। कभी-कभी विरोधी भी तनाव दे सकते है। सावधानी से लिये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। सूर्य को जल देने से राहत मिलेगी। तुला (Libra) : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : यह माह इस राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। महीने का मध्य तक विषम परिस्थितियां बनी रह सकती है। जातक के कार्यों में व्यवधान आ सकता है। कार्य-व्यापार में भी हानि की स्थितियां आने लगेंगी, जिससे जातक तनाव में सकता है। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियां जातक को परेशान कर सकती है। विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। महीने के मध्य तक जातक को थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है। महीने के मध्य के बाद से स्थितियां थोड़ी पटरी पर आने लगेंगी। माह के अन्तिम सप्ताह में स्थितियों में गुणात्मक सुधार होने लगेगा और जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने लगेंगे, जिससे जातक राहत महसूस करने लगेगा और कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेगा और हर कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में आयेंगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में संभलकर पैसा निवेश करें। माह के अन्तिम सप्ताह में ग्रहों की स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। तब जाकर अधिक निवेश करने पर अधिक लाभ की स्थितियां बन सकती है। शनि का दर्शन एवं दान करने से परेशानियों में कमी आयेगी। पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल वृश्चिक (Scorpio) : (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : यह माह भी जातक के लिए अनुकूल रहेगा कार्य-व्यापार को गति मिलेगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। जातक यदि अपनी स्थिति को सही ढंग से पटरी पर संचालित करेगा तो कोई बड़ा लाभ भी जातक प्राप्त कर सकता है प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। घरेलू सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। देश-विदेश भी घूमने का अवसर मिल सकता है। जातक यदि शासन प्रशासन से जुड़ा होगा तो वहां भी अपना महत्व बढ़ाने में जातक सफल होगा। कोई स्त्री सहयोगी होगा तो उसका विशेष सहयोग और अनुराग दोनों जातक को मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए समय अनुकूल है कोई बड़ा कार्य या कोई बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में जातक को विजयश्री मिल सकती है। सक्रिय बने रहें और अपनी क्रियाशीलता एवं गतिशीलता से जातक लोगों को प्रभावित कर सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अनुकूल होंगी और जातक के कार्यों में और अधिक सुगमता आयेगी। धनु (Sagittarius) : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। कार्यों में निरन्तर गतिशीलता बनी रह सकती है। यद्यपि उतार-चढ़ाव के बीच थोड़ी बहुत कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन जातक अपनी क्रियशीलता के द्वारा स्थितियों को पटरी पर लाने में विशेष सफलता अर्जित कर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से दबाव बनाने का प्रयास कर सकते है। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं सक्रियता से विरोधियों के कार्यों को नियन्त्रित करने में सफल हो सकता है। यह माह कई दृष्टियों से जातक के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनायेंगी। इसलिए जातक अपनी कुशल नेतृत्व से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकती है। कार्य व्यापार की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसमें धन लगाने पर जातक को विशेष लाभ मिल सकता है। जातक को निरन्तर क्रियाशील बनना होगा। कुछ व्यवहारिक जटिलता रहेंगी। बहुत बड़ा लाभ मिलने का योग तो कम है लेकिन मध्यम लाभ की स्थिति निरन्तर बनी रहेगी। घूमने-फिरने में भी ज्यादा समय न व्यतीत करें। अपने कार्यों पर ही विशेष ध्यान दें। थोड़ी-सी अकुशलता कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य को बाधित कर सकती है। इसलिए निरन्तर सक्रिय बने रहें। समय की परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय लें तभी स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। मकर (Capricorn) : (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस माह इस राशि के जातकों का समय व्यवसायिक दृष्टि से समय अधिक अनुकूल रहेगा। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। जातक यदि कोई बड़ी व्यवसायिक गतिविधि शुरु करना चाह रहा हो तो यह उसके लिए बहुत अनुकूल समय है। इसके अतिरिक्त जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ना चाहे तो स्थितियां अधिक अनुकूल होंगी। जातक कई कार्य-योजनाओं को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। सक्रिय बने रहें। इस सप्ताह जातक यदि ठेकेदारी के कार्यों से जुड़ा होगा तो यह समय अनुकूल समय है जातक को बड़ा ठेका मिल सकता है या जातक का ठेकेदारी में फंसा भुगतान इस माह अवश्य हो सकता है। निरन्तर अपनी सक्रियता बनायें रखें देश-विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है। जातक अपनी क्रियाशीलता से हर जगह अपनी पहचान बनाने में सफल हो सकता है। इस माह जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जातक यदि राजनीति या किसी क्षेत्र में कुछ करना चाहे तो उसे बड़ी सफलता मिल सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियां अनुकूल होंगी और कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल होगा। कुंभ (Aquarius) : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस माह इस राशि वालों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। महीने के मध्य तक तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी के सक्रिय रहने से मानसिक तनाव या झगड़े फसाद की स्थिति बन सकती है। सावधानी बनायें रखें। महीने के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं। विरोधी भी शांत हो जायेगें। कार्य व्यापार में सुगमता आयेगी और कई कार्यों को नई दिशा देने में जातक को विशेष सफलता मिल सकती है। महीने के मध्य के बाद से ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें तभी विशेष लाभ की स्थिति बन सकती है। नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। इस माह विद्यार्थियों का मन पढ़ाई-लिखाई में मन प्रारम्भ में कम लगेगा लेकिन माह के मध्य से पढ़ाई-लिखाई के प्रति जातक के मन में विशेष रुझान विकसित होगी। बड़े लक्ष्य के प्राप्ति के लिए जातक की सक्रियता बढ़ेगी। भागदौड़ एवं भ्रमणशीलता से जातक कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी थोड़ी कठिनाई से पूरा करने का अवसर मिलेगा लेकिन महीने का अन्त तक आते-आते पारिवारिक परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। मीन (Pisces) : (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : यह माह भी थोड़ा संघर्षमय रहेगा। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक खूब परिश्रम करेगा और परिश्रम का प्रतिफल भी जातक को मिलेगा। जातक अपनी क्रियाशीलता और व्यवहार कुशलता से हर कार्यों को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन जातक यदि सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है। कार्य-व्यापार में भी थोड़ी कठिनाई बनी रह सकती है इसलिए पूरी सक्रियता एवं सूझ-बूझ से जातक को कार्य करना होगा। अनावश्यक भागदौड़ एवं खर्च के बढ़ने से अनेक तरह की परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है। इस बीच सक्रिय बने रहें। और कार्यों को सही दिशा देने का निरन्तर प्रयास करते रहें। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी आ सकती है। विद्यार्थियों का मन थोड़ा पढ़ाई-लिखाई में लगने लगेगा। थोड़ी-बहुत सफलता जातक को उत्साहित कर सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल