मजबूती से बढ़ रहा मानसून, केरल में 1 जून से बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से केरल में 1 जून से बारिश शुरू हो जाएगी। राज्य में 3 जून तक पूरी तरह से मानसून छा जाएगा। दक्षिण पश्चिम हवाओं की वजह से पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम तथा त्रिपुरा मेंं भारी बारिश हो सकती है।हिमालय के पश्चिम में आंधी-तूफान के साथ बारिशवेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर की ओर से आर्द्र हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से अगले तीन दिनों में पश्चिमोत्तर हिस्से तथा पश्चिमी हिमालय के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बरसात होने की आशंका है। कर्नाटक के पूर्वी हिस्से की तरफ अरब सागर में चक्रवाती संचरण बन रहा है। इसकी वजह से केरल तथा कर्नाटक में आंधी-बारिश के आसार हैं।