UP Rain Alert: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मंगलवार तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों खासकर अरुणाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UP Rain Alert: मानसून इन दिनों एक्टिव मोड में है और अच्छे से मेहरबान हो रहा है। पहाडों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद समेत अधिकांश इलाकों में रात से मूसलाधार बारिश हो रही है व गरज के साथ बिजली कड़क रही हैं। भारी बारिश की वजह से सड़कें तालाबों में बदल गयी हैं। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 3 जुलाई तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू में अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने की चेतावनी भी जारी की है।ऑरेंज अलर्ट जारी किया
इसके अलावा मौसम एजेंसी ने दिल्ली में मंगलवार तक के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। यहांअगले 24 घंटे तक शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।आईएमडी के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी, कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की भविष्यवाणीमौसम विभाग ने 1 जुलाई को केरल, तमिलनाडु और तटीय तथा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इस बीच, कई पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद कर है खासकर अरुणाचल प्रदेश में। आईएमडी ने चार कलर कोड अलर्ट जारी किए हैं जिसमें ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (देखते रहें और अपडेट रहें), आरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें)।

Posted By: Shweta Mishra