मानसूनी हवाओं से दक्षिण भारत में भारी बारिश, उत्तर पूर्व में बरसात तो उत्तर भारत में पड़ेंगे ओले
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। मानसून अरब सागर के और अधिक इलाकों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा बंगाल की खाड़ी में और अधिक अंदर तक पहुंच चुका है। मानसून के लगातार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसूनी पछुआ हवाओं से मौसम प्रभावित रहेगा।
Lower level Southwesterly winds from Bay of Bengal to northeast India are very likely to strengthen from 02nd June. Under its influence:Rainfall activity is likely to increase over Northeast India from tomorrow, the 1st June, 2022 with widespread light/moderate rainfall pic.twitter.com/F8q4OMMgkw — India Meteorological Department (@Indiametdept)
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारी में तेज हवाओं के साथ बारिश
बदले हालात में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप में अगले दो दिनों के दौरान आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में बारिश होगी। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं।
Youtube link:https://t.co/3IFvNbJqUy
Facebook link:https://t.co/nX3TNmYJiI — India Meteorological Department (@Indiametdept)