उत्तर भारत में आंधी-तूफान के साथ बारिश, मध्य तथा दक्षिण में मूसलाधार की चेतावनी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, ओड़िशा और उसके आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण में सामान्य स्थिति में एक्टिव बना हुआ है। लो प्रेशर की वजह से छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश होगी।
Fairly widespread/widespread light/moderate rainfall & thunderstorm/lightning with isolated heavy rainfall likely over Chhattisgarh, Vidarbha, Madhya Pradesh, Odisha, Maharashtra, Gujarat State, Kerala & Mahe, Coastal Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka during next 4-5 days pic.twitter.com/UG1JNrslzp — India Meteorological Department (@Indiametdept)
दिल्ली-हरियाणा में बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश के आसार बन रहे हैं। इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के भी आसार हैं।
Facebook link: https://t.co/86tEQnkfCv
Youtube link: https://t.co/b6HHaeq5Sn — India Meteorological Department (@Indiametdept)