उत्तर की ओर बढ़ रहा मानसून, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार तथा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के इलाकों में पहुंच चुका है। मानसून का उत्तरी छोर वर्तमान में पोरबंदर, वडोदरा, शिवपुरी, रीवा और चुर्क से होकर गुजर रहा है। मानसून के लगातार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। मानसून तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।
i) Southwest Monsoon has further advanced into most parts Madhya Pradesh, remaining parts of Chhattisgarh and Coastal Andhra Pradesh, remaining parts of northwest Bay of Bengal, entire Odisha and Gangetic West Bengal, most parts of Jharkhand pic.twitter.com/3fZQTBwY0K — India Meteorological Department (@Indiametdept)
कोंकण व महाराष्ट्र में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पश्चिमी तट की ओर से चलने वाली तेज हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण, गाेवा, महाराष्ट्र, केरल, घाट इलाके, गुजरात, कर्नाटक, सौराष्ट्र, तेलंगाना तथा रायलसीमा में भारी बारिश होगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस तथा अरब सागर की ओर से तेज हवाएं चलने के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 20.06.2022
You Tube Link: https://t.co/E6zgb3vx67
Facebook Link: https://t.co/8xIWDIbKLc