उत्तर की ओर खिसक रहा मानसून, उत्तर से दक्षिण तक होगी भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के आसपास के इलाके में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान मानसून लगातार उत्तर की ओर खिसक रहा है। लो प्रेशर एरिया दक्षिण की ओर बढ़ रहा है।
Rainfall/thunderstorm Forecast & Warnings:o Scattered to fairly widespread light/moderate rainfall with isolated thunderstorm/lightning very likely over Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh & Uttarakhand during next 3 days and pic.twitter.com/tFlmkOazSl — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर के मैदानों में आंधी-पानी
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौसमी हलचल की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बरसात के आसार दिख रहे हैं। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। इन राज्यों के कुछ इलाकों के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश के आसार हैं।
The Depression over Northeast Arabian Sea weakened into a Well Marked Low Pressure Area at 0530 hours IST of today the 18th July, 2022 over central parts of north Arabian Sea. To weaken gradually into a Low Pressure Area and move towards Oman during next 24 hours. pic.twitter.com/l8MVhgWfp0
— India Meteorological Department (@Indiametdept)दक्षिण तटीय इलकों में बरसात
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय दक्षिण भारत के राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारसात की संभावना है।