अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-यूपी छाएगा मानसून, मैदानों से तटीय राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पहुंच चुका। वर्तमान में मानसून का उत्तरी छोर देसा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा, मिर्जापुर, अयोध्या, हरिद्वार, ऊना और धर्मशाला से होकर गुजर रहा है। गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले 48 घंटों के दौरान मानसून के पहुंचने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।
Advance of Southwest Monsoon:Southwest Monsoon has further advanced into remaining parts of Bihar, some more parts of Uttar Pradesh, entire Uttarakhand, most parts of Himachal Pradesh today, the 29th June, 2022. pic.twitter.com/gspHCEhLUi — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी से लगे ओड़िशा के तट से लेकर पंजाब तक पूर्व से पश्चिम की ओर चलने वाली तेज नम हवाओं से उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान में मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ-साथ दक्षिण तटीय राज्यों में भी भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
YouTube Link: https://t.co/bgwKC8dFJV
Facebook Link: https://t.co/LDhxeF0xup — India Meteorological Department (@Indiametdept)