उत्तर पश्चिम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। ओड़िशा में लो प्रेशर बनने से मध्य तथा तटीय भारत के राज्यों में मूसलाधार बरसात की चेतावनी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, ओड़िशा और आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। मानसून सक्रिय है और दक्षिण में सामान्य स्थिति में बना हुआ है। लो प्रेशर की वजह से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, विदर्भ, ओड़िशा, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। इन राज्यों के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की चेतावनी है।

pic.twitter.com/Yruk0ZffAv

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 13, 2022


उत्तर में पहाड़ व मैदानों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस समय मानसून सिकर, गुना, दामोह, पेंड्रा रोड, बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान बरसात के आसार लगातार बने हुए हैं। इन राज्याें के कुछ इलाकों में मूसलाधार बरसात होगी।

Daily Weather Video (Hindi) dated 13-07-2022
Facebook link: https://t.co/W0u2Ba863y
Youtube link: https://t.co/WSbI1tHvam

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 13, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh