अगले चार दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश, पूर्वी भारत के राज्यों में दो दिनों तक मूसलाधार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से चला डीप डिप्रेशन उत्तर पश्चिम में ओड़िशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर लगातार बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होने के आसार हैं। मानसून का पश्चिमी किनारा हिमालय की तराई से होकर गुजर रहा है। वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक रहा है।
i) Deep Depression over south Jharkhand and adjoining North Odisha continue to move west-northwestwards across Jharkhand and North Chhattisgarh towards north MP during next 24 hours and weaken.ii) Subdued rainfall over southern parts of Peninsula to continue during next 3 days pic.twitter.com/DHbre4zJ2s — India Meteorological Department (@Indiametdept)
#WATCH | Uttar Pradesh: Flood-like situation witnessed in Prayagraj after heavy rainfall; roads submerged as water levels of rivers Ganga & Yamuna increased pic.twitter.com/BVpZkpVJM3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP)
पूर्व से पश्चिम भारत भारी बारिश की चपेट में
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ के इलाकों में मूसलाधार बरसात के आसार हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा तथा गुजरात में भी आंधी-तूफान के साथ भारी बरिश होने के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ स्थानों में अगले चार दिनों के दौरान मूसलाधार बरसात होगी।
Facebook link: https://t.co/S1RPehhXfr
You tube link: https://t.co/iQZ4NQq2J1 — India Meteorological Department (@Indiametdept)