उत्तर पूर्व तथा दक्षिण की ओर से तेजी से बढ़ रहा मानसून, उत्तर भारत में चलेगी लू तो उत्तर पूर्व व पूर्वी भारत में बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर, कोंकण, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के और आधिक इलाकों में शनिवार तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरब सागर, कोंकण, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा बंगाल की खाड़ी में और इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान मानसून पहुंच जाएगा। मानसून के आगे बढ़ने के लिए वातावरण लगातार अनुकूल बना हुआ है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा राजस्थान के इलाके लू की चपेट में रहेंगे।
Advancement of Southwest Monsoon:Southwest Monsoon has further advanced into remaining parts of central Arabian Sea, most parts of Konkan (including Mumbai), some parts of Madhya Maharashtra, some more parts of Karnataka today, the 11th June, 2022. pic.twitter.com/bWE6pzq8rH — India Meteorological Department (@Indiametdept)
असम, बिहार में पांच दिनों के दौरान भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान अरब सागर, गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओड़िशा, गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, झारखंड और बिहार में मानसून के पहुंचने के आसार बने हुए हैं। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पूर्व के राज्यों, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में भारी बारिसा होगी। बिहार, झारखंड, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल में पांच दिनों के दौरान बारिश के आसार हैं।
You Tube Link: https://t.co/YRk2s2tojY
Facebook Link: https://t.co/Af8lwM46Rf — India Meteorological Department (@Indiametdept)