लो प्रेशर व डीप डिप्रेशन से भारी बारिश, आंधी-तूफान के भी बन रहे आसार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उत्तर पश्चिम की ओर डीप डिप्रेशन बना दिख रहा है। इसके उत्तर पश्चिम की ओर 14 किमी की रफ्तार से ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके लगातार कमजोर पड़ने के आसार हैं।
o Scattered/Fairly widespread light/moderate rainfall with isolated heavy falls and thunderstorm/lightning very likely over Assam & Meghalaya on 19th & 20th and over Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura on 19th, 20th & 23rd August, 2022. 7/7 pic.twitter.com/d2x4JAuSeH — India Meteorological Department (@Indiametdept)
मानसून के पूर्वी छोर का रुख अब दक्षिण की ओर
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इस इलाके में लो प्रेशर भी बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होने के आसार हैं। मानसून का पश्चिमी सिरा हिमालय की तराई की ओर से होकर गुजर रहा है। वहीं उसका पूर्वी छोर शनिवार से दक्षिण की ओर खिसकना शुरू हो जाएगा।
पूर्व से पश्चिम की ओर भारी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तर पश्चिम में लो प्रेशर और बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, तेलंगाना, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कोंकण, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा इन इलाकों में कहीं-कहीं आंधी तूफान तथा गरज-चमक की भी आशंका है।
YouTube Link: https://t.co/kyHUERpjCG
Facebook Link: https://t.co/cymuLDcCnB — India Meteorological Department (@Indiametdept)