उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा मानसून, उत्तर पूर्व व पूर्व में भारी बारिश तो उत्तर में लू
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर, गोवा, कोंकण और कर्नाटक के और इलाकों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के अरब सागर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के बचे इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान पहुंच जाएगा। मानसून के लगातार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।
Southwest Monsoon has further advanced into some more parts of central Arabian sea, entire Goa, some parts of Konkan and some more parts of Karnataka. pic.twitter.com/JU5remwZsH — India Meteorological Department (@Indiametdept)
बिहार-झरखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से तट की ओर चलने वाली दक्षिण पश्चिम तेज हवाओं के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों के कुछ इलाकों मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के कुछ इलकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
Intense spell of rainfall likely to continue over Northeast India and Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during next 5 days.
Heat Wave Conditions likely to continue in isolated pockets over Northwest, Central & adjoining East India during next 2 days. pic.twitter.com/VmxOiIwfva