पाकिस्तान के आसपास तथा बंगाल की खाड़ी से लगे पूर्वी तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। अरब सागर से चल रही आर्द्र हवाओं तथा बंगाल की खाड़ी के हालात की वजह से देश में भारी बारिश का अंदेशा है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून दक्षिण में सामान्य स्थिति में बना हुआ है तथा सक्रिय है। समुद्र के तल से महाराष्ट्र तथा केरल के तट की ओर आर्द्र हवाएं चल रही हैं। पश्चिम बंगाल से लगे ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है।

oFairly widespread/widespread rainfall & thunderstorm/lightning with isolated heavy rainfall very likely over Odisha, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Maharashtra, Gujarat state, Kerala & Mahe, Coastal Andhra Pradesh & Yanam, Telangana and Karnataka during next 5 days. pic.twitter.com/w7adaHIa3J

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 7, 2022


मध्य व पश्चिमी तटीय राज्यों में आंधी व बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून तथा मौजूदा वातावरण के हालात में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार लगातार बने हुए हैं। इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के भी हालात बन रहे हैं।

Daily Weather Video (Hindi) Dated. 07.07.2022
You tube link: https://t.co/yaQXTTK6JU
Facebook Link: https://t.co/nA0A3Xfabp

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 7, 2022


दक्षिण तटीय राज्यों में भारी बरसात के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा दक्षिण भारत के तटीय राज्यों तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh