दक्षिण पश्चिम मानसून बढ़ रहा केरल की ओर, पूर्वी व तटीय राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर में मालदीव और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण के इलाकों से होकर गुजर रहा है। अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून मालदीव और लक्षद्वीप की ओर पहुंच जाएगा। मानसून लगातार केरल की ओर बढ़ रहा है।
Weekly Weather Video (Hindi) Dated 26.05.2022https://t.co/AI9QupNCmohttps://t.co/mysW2dxCmH — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर पूर्व के राज्यों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि राजस्थान और ओड़िशा व बिहार-झारखंड के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसकी वजह से बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी।
You tube link: https://t.co/aSPao1UCyJ
Facebook link: https://t.co/wKByZF9Dgo — India Meteorological Department (@Indiametdept)