अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, यूपी-बिहार सहित पूरे भारत में होगी भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अरब सागर में सौराष्ट्र और उसके आसपास के इलाके में लो प्रेशर बना हुआ है। डीप डिप्रेशर की स्थिति गुजरात के पोरबंदर , नलिया से 350 किमी और पाकिस्तान के कराची से 660 किमी दूर बन रही है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान यह भारतीय तट की ओर चक्रवात के रूप में धीरे-धीरे बढ़ेगा। दक्षिण पश्चिम मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है तथा दक्षिण की ओर सामान्य स्थिति में बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय बना रहेगा और उसके बाद धीरे-धीरे उसकी स्थिति में बदलाव हो सकता है।
The depression over northeast Arabian Sea lay centered at 1130 hours IST of today, about 310 km west-southwest of Naliya (Gujarat), 400 km west-northwest of
Porbandar (Gujarat). To move slowly west-northwestwards away from Indian coast during next 24 hours. pic.twitter.com/kEVhSFHtJ3
मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि म्यांमार और उसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है। इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी मेंं अगले 24 घंटों के दौरान लो प्रेशर बन सकता है। बाद में इसके पश्चिम से उत्तर पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। मौसम के इन बदलते हालातों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक की भी आशंका है।