भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी की ओर चलने वाली तेज हवाओं के चलते दक्षिण भारत पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होगी। वहीं उत्तर तथा पश्चिम भारत के राज्य लू की चपेट में रहेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और दक्षिण पश्चिम तथा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में अधिक अंदर तक प्रवेश कर चुका है। मानसून का उत्तरी छोर इस समय करवार, चिकमगलुरू, बेंगलुरू, पुद्दुचेरी तथा सिलीगुड़ी से होकर गुजर रहा है।

♦ The Northern Limit of Monsoon (NLM) now passes through Lat. 15°N/ Long. 60°E, Lat. 15°N/ Long. 70°E, Karwar, Chikmagalur, Bengaluru, Puducherry, Lat. 14°N/Long. 84°E, Lat.17.0°N/Long.87°E, Lat.20.0°N/89.5°E,Lat.22.0°N/90°E, Lat.25.0°N/89°E, Siliguri and 27.50°N/88°E. pic.twitter.com/lUsTUsRB0C

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 7, 2022


पूर्वी भारत में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली तेज दक्षिण पश्चिम हवाओं के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा बिहार, झारखंड तथा ओड़िशा के कुछ स्थानों में भी आंधी-तूफान के साथ बरसात होगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 07.06.2022:
YouTube Link: https://t.co/Tqz9KDAOqf
Facebook Link: https://t.co/5C1P0ycZwX

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 7, 2022


पश्चिम व उत्तर भारत में चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल तथा तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय राज्यों के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार है। जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ तथा उत्तर प्रदेश लू की चपेट में रहेंगे।

i) Intense spell of rainfall likely to continue over Northeast India and Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during next 5 days.
ii) Heat Wave Conditions likely to continue in isolated pockets over Northwest, Central & adjoining East India during next 3 days. pic.twitter.com/yp7gOkljop

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 7, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh