उत्तर प्रदेश-बिहार में होगी भारी बारिश, पश्चिमी तट पर समुद्र में हलचल से असर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है। मानसून अपनी सामान्य स्थिति के नजदीक बना हुआ है। अगले दो से तीन दिनों में यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है। गुजरात से कर्नाटक की ओर समुद्र में हलचल है।
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौजूदा मौसमी हलचल की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मूसलाधार बरसात होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 19.07.2022:
You Tube link: https://t.co/N92gOFuFq2
Facebook link: https://t.co/ZgKkwVqGYQ
दक्षिण तटीय इलाकों में बौछार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इन राज्यों के कुछ इलाकों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। इन इलाकों के साथ ही झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, गुजरात और पुद्दुचेरी में भी बरसात होगी।