उत्तर भारत में अभी तीन दिनों तक चलेगी लू, पूर्वी, उत्तर पूर्व व दक्षिण में होगी भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून का उत्तरी छोर करवार, चिकमगलुरू, बेंगलुरू, धर्मपुर और सिलिगुड़ी से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली तेज दक्षिण पश्चिम हवाओं के चलते पूर्वी, उत्तर पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम प्रभावित रहेगा।
बिहार-बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और इससे लगे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की भी आशंका है। इसके अलावा इस दौरान बिहार, झारखंड, ओड़िशा और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में भारी बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) Dated. 06.06.2022
you Tube Link: https://t.co/yqOofTRXlJ
Facebook Link: https://t.co/2RE4j4QgvV
केरल से तेलंगाना तक गरज-चमक व बौछार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अरब सागर से पछुआ हवाओं के चलते दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय राज्यों में आंधी-तूफान व गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। अगले पांच दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुद्दुचेरी व लक्षद्वीप में तेज हवाओं के साथ बरसात के आसार हैं। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।
ii) Heat Wave Conditions in isolated pockets over Northwest, Central & adjoining East India during next 3-4 days. pic.twitter.com/4wfAA0a5aJ — India Meteorological Department (@Indiametdept)
जम्मू से दिल्ली-यूपी में 3 दिनों तक चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तर तथा पश्चिमोत्तर भारत के राज्य अभी लू की चपेट में रहेंगे। इनमें जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ 7 जून तक, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश 8 जून तक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के इलाके 9 जून तक लू की चपेट में रहेंगे।