तेजी से आगे बढ़ रहा दक्षिण पश्चिम मानसून, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर भारत में होगी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर, गुजरात, कोंकण, महाराष्ट्र, कर्नाटिक, रायलसीमा, पश्चिम बंगाल तथा बिहार में पहुंच चुका है। मानसून का उत्तरी छोर वर्तमान में दीयू, नंदूरबर, जलगांव, परभनी, बिदर, तिरुपति, पुद्दुचेरी, बालुरघाट और सुपौल से होकर गुजर रहा है।
Current spell of intense rainfall likely to continue over Northeast India and Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during next 5 days. pic.twitter.com/QUSiZmQ98f — India Meteorological Department (@Indiametdept)
असम-बिहार में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी से चलने वाली दक्षिण पश्चिम तेज हवाओं की वजह से अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, बिहार, झारखंड और ओड़िशा में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ व विदर्भ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
Southwest Monsoon has further advanced into some more parts of Arabian Sea, some parts of Gujarat, entire Konkan, most parts of Madhya Maharashtra & Marathwada, Karnataka, Some parts of Telangana & Rayalaseema, some more parts of TN, most parts of SHWB, some parts of Bihar today pic.twitter.com/85o6ErRiZA
— India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर भारत को लू से राहत
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान से उत्तर भारत के राज्यों को लू से राहत मिल जाएगी।
Facebook Link: https://t.co/fKLdcYds8P
Youtube link: https://t.co/1RX0UwU3lf — India Meteorological Department (@Indiametdept)