बंगाल की खाड़ी से तट की ओर तेज दक्षिण पश्चिमी हवाओं की वजह से पूर्वी उत्तर पूर्व तथा दक्षिण तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं पश्चिम उत्तर तथा उत्तर व मध्य भारत के कुछ राज्य लू की चपेट में रहेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा करवार, चिकमगलुरू, बेंगलुरू, पुद्दुचेरी और सिलीगुड़ी से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली दक्षिण पश्चिम तेज हवाओं के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Odisha during 08th-10th June, 2022. pic.twitter.com/TVi0kp3KlH

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 8, 2022


तमिलनाडु व केरल में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार, झारखंड, ओड़िशा और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होती रहेगी। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी तथा तेलंगाना व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश होगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 08.06.2022:
Youtube Link: https://t.co/JpCgfaieAo

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 8, 2022


दिल्ली व उत्तर प्रदेश लू की चपेट में
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान तटीय भारत, कोंकण, गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश तथा ओड़िशा के कुछ इलाके लू की चपेट में रहेंगे।

i) Isolated extremely heavy rainfall also likely over Arunachal Pradesh and Meghalaya on 10th & 11th June, 2022.
ii) Isolated/scattered rainfall with thunderstorm/lightning/gusty winds very likely over Bihar, Jharkhand, Odisha and Gangetic West Bengal during next 5 days. pic.twitter.com/kFM0MKSAuv

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 8, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh