दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी राज्यों के अलावा दक्षिण तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम का उत्तरी छोर मानसून करवार, चिकमगलुरू, बेंगलुरू और धर्मपुरी से होकर गुजर रहा है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए लगातार अनुकूल वातावरण बना हुआ है। दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी के और भीतर तक पहुंच चुका है। अगले दो दिनों के दौरान मानसून अरब सागर, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में पहुंच जाएगा।

Daily Weather Video (English) Dated. 01.06.2022:
Facebook link: https://t.co/D6wFZ7F3kL
Youtube link: https://t.co/boCGL2ea70

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 1, 2022


दक्षिण तटीय इलाकों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा असम, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश में कुछ इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान भारी बरसात के आसार हैं। आईएमडी ने कहा कि बिहार, झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के राज्याें में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश हो सकती है। केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 01.06.2022:
Youtube link: https://t.co/ETi0k62ujl
Facebook link: https://t.co/iFC1ey1FRo

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 1, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh