भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल मौसम बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के अलावा तटीय इलाकों का मौसम प्रभावित रहेगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर में मालदीव से आगे और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण व पूर्व मध्य इलाकों की ओर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के लगताार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है।

Isolated heavy rainfall also likely over Kerala & Mahe today and over Tamilnadu on 25th & 26th May.
Squally weather (wind speed 40-50 kmph gusting to 60 kmph) over southwest Arabian Sea during next 5 days and over northeast Arabian Sea & adjoining Gujarat coast during 27-29 May. pic.twitter.com/rsMPrn7cnu

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2022


तटीय इलाकों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से लगे तटीय इलाकों में मौसम प्रभावित रहेगा। उत्तर पूर्व भारत के राज्य, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 25.05.2022
You tube link: https://t.co/Jduz3nV7ZB
Facebook link: https://t.co/VTLMtCths0

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh