दक्षिण तटीय इलाकों में भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय हलचल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने के लिए माहौल लगातार अनुकूल बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान देश के कुछ हिस्सों से मानसून का लौटना शुरू हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है।
Daily Weather Warning Video for next 5 days Dated 05.10.2021 (English)Facebook Link: https://t.co/G5VzavANyB
You Tube Link: https://t.co/QKGidl9iZD — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर पूर्व में भी होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि चक्रवातीय हलचल की वजह से बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवाएं चलेंगी। केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इन राज्यों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम तथा त्रिपुरा में भी बारिश होगी।
A cyclonic circulation lies over Sub-Himalayan West Bengal & neighbourhood and extends upto 4.5 km above mean sea level. Under its influence; isolated heavy to very heavy falls very likely over south Assam and Tripura during next 24 hours. pic.twitter.com/5DAEh7YP6I
— India Meteorological Department (@Indiametdept)