उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, विदर्भ तथा उसके आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बना हुआ है। इसी इलाके में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। अगले 24 घंटों के दौरान यहां से चक्रवातीय हलचल में कमी आने से अरब सागर की ओर चलने वाली तेज हवाएं कमजोर होने लगेंगी।
Depression (remnant of Cyclonic Storm &GULAB&य) weakened into a well marked Low pressure area over western parts of Vidarbha & neigbourhood. pic.twitter.com/ut47JOzoxE — India Meteorological Department (@Indiametdept)
ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर बना हुआ है। इसकी वजह से इलाके में चक्रवातीय हलचल है। आंध्र प्रदेश, कोंकण तथा विदर्भ में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। इसकी वजह से गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण तथा पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी। ओड़िशा तथा झारखंड में भी भारी बारिश होगी।
The Depression over Telangana and adjoining areas of Marathwada & Vidarbha moved west-northwestwards and weakened into a Well Marked Low Pressure Area over western parts of Vidarbha & neighbourhood. It is likely to move northwest wards and weaken further during next 24 hours. pic.twitter.com/1RaedgQBm2
— India Meteorological Department (@Indiametdept)