उत्तर प्रदेश व मध्य भारत में भारी बारिश, पश्चिम व मध्य भारत में चलेंगी तेज हवाएं
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवातीय हलचल की वजह से छत्तीसगढ़ तथा आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। अगले 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश तथा आसपास के इलाके में भी लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। गुजरात में भी चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है।
Depression over north Chhattisgarh & adjoining East Madhya Pradesh located about 90 km south-southwest of Ambikapur (Chhattisgarh) . To weaken into a Well Marked Low Pressure area during the next 12 hours and continue to move across Madhya Pradesh during the next 48 hours. pic.twitter.com/zw5SowBLbK — India Meteorological Department (@Indiametdept)
भारी बारिश की चपेट में रहेंगे कई राज्य
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वर्तमान हलचल की वजह से छत्तीसगढ़, गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके तथा ओड़िशा के राज्यों में भारी बारिश होगी। कोंकण, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि ये राज्य बारिश की चपेट में रहेंगे।
Fairly widespread to widespread rainfall over Chhattisgarh, Gangetic West Bengal and Interior Odisha with isolated heavy to very heavy falls on 14th and reduction in intensity thereafter. Isolated extremely heavy falls are also very likely over Chhattisgarh on 14th September. pic.twitter.com/N0ACAnJZZi
— India Meteorological Department (@Indiametdept)