पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके तेज हवाओं में बदलने के आसार हैं। इसके बाद अगले 48 घंटों के बाद यह ओड़िशा, छत्तीसगढ़ तथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ने लगेगा।
Depression over Eastcentral & adjoining Northeast Bay of Bengal: Pre-Cyclone Watch for north Andhra Pradesh and adjoining south Odisha coasts-- pic.twitter.com/pPZV0BHXIK — India Meteorological Department (@Indiametdept)पूर्वी तटीय इलाकों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ओड़िशा, छत्तीसगढ़ तथा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ स्थानों पर लगातार बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल तथा तेलंगाना के कुछ इलाकों में भारी बरसात होगी। कुछ स्थानों पर बारिश हो रही होगी।
PRECYCLONE WATCH FOR NORTH ANDHRA PRADESH & SOUTH ODISHA WELL MARKED LOW PRESSURE AREA INTENSIFIED INTO DEPRESSION OVER EASTCENTRAL AND ADJOINING NORTHEAST BOB AT 1730 IST OF 24TH SEPT. IT LAY CENTERED ABOUT 590KM EAST SOUTHEAST OF PURI AND 740 KM EAST OF KALINGAPATNAM. pic.twitter.com/CFvk5f6oB2
— India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय हलचल
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बना हुआ है। अगले पांच दिनों तक मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर ही बना रहेगा। मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। इसके अलावा सौराष्ट्र तथा आसपास के इलाकों में भी चक्रवाती हलचल है।