भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश तथा आसपास लो प्रेशर व चक्रवात की वजह से उत्तर भारत में बारिश जारी रहेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिम इलाके में लो प्रेशर बनता दिख रहा है। इसी इलाके मेंं एक चक्रवात भी बना हुआ है जो अगले 24 घंटों के दाैरान चक्रवात यहीं बना रहेगा। इसके बाद यह कमजोर होता चला जाएगा। मानसून अपने पश्चिमी छोर पर सामान्य स्थिति में बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान यह उत्तर की ओर बढ़ेगा।

•Reduced rainfall activity likely to continue over Peninsular India and adjoining east Central India, Maharashtra and Gujarat state during next 4-5 days.
For detailed Press Release please visit:https://t.co/lLT9XL1PW3 pic.twitter.com/ZuPHmTz6Dp

— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 3, 2021


राजस्थान व एमपी में होगी बरसात
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसून अपने पूर्वी छोर पर अरुणाचल प्रदेश तथा बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है। अगले चार से पांच दिनों के यह अपने सामान्य स्थिति में आ जाएगा। वातावरण में इस प्रकार के परिवर्तनों की वजह से राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले दो दिनों में इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी।

All India Weather Forecast and Warning Video based on 08:30 hours IST dated 03-08-2021 pic.twitter.com/DTcE390Vts

— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 3, 2021
हरियाणा व हिमाचल में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश जारी रहेगी। कुछ इलाकों में मानसून की सक्रियता से भारी बारिश के भी आसार दिख रहे हैं। उत्तराखंड तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी।

♦ Reduced rainfall activity likely to continue over Peninsular India and adjoining east Central India, Maharashtra and Gujarat state during next 4-5 days.
For detailed Weather Report kindly visit following link:https://t.co/FgQn5EcVnb pic.twitter.com/EP1xWkZ3H0

— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 3, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh