पूर्वी भारत में पांच दिनों तक भारी बारिश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में भी होगी बरसात
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून का पूर्वी किनारा हिमालय की तराई के नजदीक से होकर गुजर रहा है। मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि मानसून का पश्चिमी किनारा अपनी सामान्य स्थिति में बना हुआ है। बिहार में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है।
•Scattered to fairly widespread rainfall very likely over Tamilnadu and Kerala during next 5 days with isolated heavy falls over Tamilnadu during next 5 days and over Kerala during next 2 days. pic.twitter.com/iJKqQAf2Jz — India Meteorological Department (@Indiametdept)
पूर्वी भारत में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा असम तथा मेघालय के इलाकों में भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी।
दक्षिण भारत में भी बरसात
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बरसात होगी। इसके अलावा तमिलनाडु तथा केरल के इलाकों में बरसात के आसार दिख रहे हैं। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में भी बरसात के आसार नजर आ रहे हैं।
Report any severe weather at:https://t.co/5Mp3RKfD4y
Download Damini App for Lightning Alerts:
Android-https://t.co/IYCSTf9o1U
IOS-https://t.co/gRs5rUfLW3 pic.twitter.com/4zrVGFvGm5 — India Meteorological Department (@Indiametdept)