पश्चिम भारत में चक्रवातीय हलचल की वजह से दक्षिण भारत तथा पश्चिमी भारत के इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली तथा हरियाणा में भी भारी बारिश हो सकती है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर से होकर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून अपने पूर्वी किनारे पर उत्तर की ओर बढ़ने लगेगा। वहीं अपने पश्चिमी किनारे पर मानसून अगले एक दिन के दौरान उत्तर की ओर खिसकने लगेगा।

The monsoon trough at mean sea level now passes to the south of its normal position. The eastern end of the monsoon trough is very likely to shift gradually
northwards from tomorrow, the 02 September and the western end very likely to shift northwards from 03 September onwards. pic.twitter.com/niXk66mUQA

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2021


उत्तर प्रदेश-राजस्थान में चक्रवातीय हलचल
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि गुजरात तथा आसपास के इलाकों में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। अगले तीन दिनों में इसके पश्चिम से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार बनते दिख रहे हैं। अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के हिस्से में भी चक्रवातीय हलचल के आसार नजर आ रहे हैं।

All India Weather Forecast and Warning Video dated 01-09-2021 pic.twitter.com/N3s5WzE0h4

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2021


दक्षिण तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी हिस्से मेंं चक्रवातीय हलचल की वजह से गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी।

Current Nowcast at 1700 IST today. For details kindly visit:https://t.co/w8q0AaMm0I
Report any severe weather at:https://t.co/5Mp3RKfD4y
Download Damini App for Lightning Alerts:
Android-https://t.co/IYCSTf9o1U
IOS-https://t.co/gRs5rUfLW3 pic.twitter.com/u60LECtJgi

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh