मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम के इलाकों में बारिश हुई। इससे इन राज्यों में चल रही लू से लोगों को राहत मिली।

कानपुर (आईएमडी)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून बारमेड़, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला तथा अमृतसर से होकर गुजर रहा है। अब भी वातावरण की परिस्थितियां मानूसन के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल नहीं है। इस आधार पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पंजाब के बचे हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मानसून की बरसात नहीं होगी।

All India Weather Forecast & Warning video based on 08:30 hours IST of 03-07-2021 pic.twitter.com/fA8kXTpnxD

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 3, 2021


पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि उत्तर पश्चिम राज्यों एक दिन पहले लू चल रही थी। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमी वाली हवाओं से पश्चिम बंगाल, बिहार तथा उत्तर पूर्व के राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh