बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा, उत्तर तथा मध्य भारत में होगी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला तथा अमृतसर से होकर गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वा हवाएं उत्तर की ओर दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान तक पहुंच चुकी हैं। निचले स्तर पर भरपूर नमी के कारण मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान के बचे हिस्सों में पहुंच जाएगा।
For detailed Weather Report kindly visit:https://t.co/jTrm8NLwQ2@ndmaindia pic.twitter.com/EUzm0fInwO — India Meteorological Department (@Indiametdept)
पश्चिमी तटीय भारत के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले पांच दिनों तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी तटीय भारत के इलाकों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं। दक्षिण प्रायद्वीपीय केरल तथा तमिलनाडु में भी भारी बारिश होगी।