झारखंड में बन रहा है लो प्रेशर, उत्तर व पूर्वी भारत में भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड तथा उससे लगे पश्चिम बंगाल के इलाके में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान इससे बने चक्रवातीय हलचल के बिहार तथा उससे सटे उत्तर प्रदेश की ओर खिसकने के आसार बन रहे हैं। अगले 48 घंटों के दौरान मानसून का पूर्वी किनारा उत्तर की ओर खिसकना शुरू हो जाएगा।
Kindly visit for detailed press release: https://t.co/4d2a26Kh7S pic.twitter.com/6i8P2LzXMC — India Meteorological Department (@Indiametdept)
बिहार, झारखंड में मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसून का पश्चिम किनारा अगले पांच दिनों तक दक्षिण की ओर सक्रिय रहेगा। इसके असर से ओड़िशा, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के इलाकों में भी भारी बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश
माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत के राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा हरियाणा के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा जम्मू तथा कश्मीर और पंजाब में भी पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।
Report any severe weather at:https://t.co/5Mp3RKfD4y
Download Damini App for Lightning Alerts:
Android-https://t.co/IYCSTf9o1U
IOS-https://t.co/gRs5rUfLW3 pic.twitter.com/1WNu7avM4e — India Meteorological Department (@Indiametdept)