मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में लो प्रेशर बनने की वजह से उत्तर तथा पूर्वी व मध्य भारत में भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश तथा जम्मू और कश्मीर व पंजाब में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड तथा उससे लगे पश्चिम बंगाल के इलाके में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान इससे बने चक्रवातीय हलचल के बिहार तथा उससे सटे उत्तर प्रदेश की ओर खिसकने के आसार बन रहे हैं। अगले 48 घंटों के दौरान मानसून का पूर्वी किनारा उत्तर की ओर खिसकना शुरू हो जाएगा।

Kindly visit for detailed press release: https://t.co/4d2a26Kh7S pic.twitter.com/6i8P2LzXMC

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2021


बिहार, झारखंड में मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मानसून का पश्चिम किनारा अगले पांच दिनों तक दक्षिण की ओर सक्रिय रहेगा। इसके असर से ओड़िशा, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के इलाकों में भी भारी बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं।

All India Weather Forecast and Warning Video based on 08:30 hours IST dated 30-07-2021 pic.twitter.com/pnQET9ZXN3

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2021


हिमाचल प्रदेश में भी बारिश
माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत के राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा हरियाणा के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा जम्मू तथा कश्मीर और पंजाब में भी पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।

Current Nowcast at 1630IST today. For details kindly visit:https://t.co/w8q0AaMm0I
Report any severe weather at:https://t.co/5Mp3RKfD4y
Download Damini App for Lightning Alerts:
Android-https://t.co/IYCSTf9o1U
IOS-https://t.co/gRs5rUfLW3 pic.twitter.com/1WNu7avM4e

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh