देश के तकरीबन हर कोने में मानसून पहुंच चुका है। पूर्व-पश्चिम मेंं जहां मानसून कमजोर होता नजर आ रहा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून तकरीबन देश के हर कोने में पहुंच चुका है। मानसून उत्तर की ओर लगातार बढ़ रहा है। मौजूदा वातावरण में पूर्व-पश्चिम मेंं मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।

The axis of Monsoon Trough at mean sea level passes through south of normal position along Amreli, Surat, Buldana, Adilabad, Jagdalpur, Vishakhapatnam and thence east­southeastwards to Eastcentral Bay of Bengal and extends upto 1.5 km above mean sea level. pic.twitter.com/EgGQyvAmmy

— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 15, 2021


राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि उत्तर पश्चिम तथा हरियाणा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं अगले तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh